बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छिबरामऊ, जलालाबाद, और विनोद दीक्षित अस्पताल मकरन्दनगर मे कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गिरते बाल लिंग अनुपात मे कमी को रोकना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बाल लिंग अनुपात मे सुधार, लैगिंक समानता व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, बालिकाओ के अस्तित्व और संरक्षण को बढ़ावा देना तथा बालिकाओ की शिक्षा को बढ़ावा देना है। बेटी के पैदा होने पर समाज मे बेटी को समान अधिकार मिले और किसी भी प्रकार बेटी को बोझ न समझे, बेटी को अच्छी शिक्षा प्रदान कराये,बेटा और बेटी मे कोई अंतर नही है जन्मोउत्सव कार्यक्रम मे महिला कल्याण विभाग की तरफ़ से कन्या को बेबीकिट , मिस्ठान और एल ई डी बल्ब वितरित किये गये, और साथ ही साथ कन्या सुमंगला योजना के बारे मे अवगत कराया गया कि किस प्रकार कन्या सुमंगला योजना का आवेदन कराकर कन्या को लाभान्वित कराया जा सके,कार्यक्रम मे छिबरामऊ उपजिलाधिकारी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या महिला मोर्चा से रेखा,आशा और अंकुश कुशवाहा उपस्थिति रहे। इसी वन स्टॉप सेंटर में संरक्षण अधिकारी विजय राठौर, डॉक्टर गीतम सिंह, अंजुल एवम वन स्टॉप सेंटर स्टाफ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जलालबाद सीएचसी में दिव्यता सशक्तिकरण की संचालिका सिमरन, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजीत एवम महिला मंडल की महिला सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर सभी माताओं को कन्या जन्मोत्सव की बधाई देते हुए उपहार वितरित किए गए।