बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वेतन से की जा रही एनपीएस कटौती के बावजूद खाते की फीडिंग न होने से नाराज माध्यमिक शिक्षकों ने अपने ही विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने काटे जा रहे वेतन की अब तक की फीडिंग कराए जाने की मांग की है, जो उससे लाभ या ब्याज हो वो खातों में सीधा ट्रांसफर किया किए जाने की बात कही।
शिक्षकों ने कहा कि धनराशि खातों में स्थानांतरित न होने की उन्हें आर्थिक हानि हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनपीएस कटौती के आदेश के बाद सिर्फ छह महीने फीडिंग हुई थी। इसके बाद से कोई फीडिंग नहीं हुई है, जिससे न तो हमारा 10 प्रतिशत और नहीं गर्वमेंट का 14 प्रतिशत शो हो रहा है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान न होने तक धरना जारी रहेगा।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाठक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षोत्तरण कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष सक्सेना, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सुफियान अहमद, जिला महामंत्री सत्येंद्र यादव अनुराधा सिंह, ममता सिंह, अंजली, राहुल दीक्षित समेत बड़ी संख्या में शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पहुंचे। शिक्षकों ने वेतन से की जा रही एनपीएस की कटौती की फीडिंग कराए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि सारी अब तक की फीडिंग तुरंत कराई जाए।