बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज जनपद न्यायालय कन्नौज के सयुक्त सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में विश्वम्भर प्रसाद अपर जिला जज प्रथम / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, धर्मवीर सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अधिकारी तथा मिलिंद कुमार सिंह सिविल जज सी०डी० / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रतिभाग किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में उपस्थित नोडल अधिकारी (कन्नौज प्रशासन राष्ट्रीय लोक अदालत) द्वारा प्रस्तावित वादों की अद्यतन सूचना प्रस्तुत की गई। जिसमें 32494 वादों को प्रस्तावित किया गया है।
विश्वम्भर प्रसाद अपर जिला जज प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत कन्नौज द्वारा बैठक में उपस्थित सभी बैंक के मैनेजर तथा एलडीएम को बैंक सम्बन्धी वादों तथा विद्युत विभाग के अधिकारी को बिजली सम्बन्धी वादों का अधिक से अधिक तामीला कराये जाने तथा समस्त प्रशासनिक अधिकारियों आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।