बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु मोटर दुघर्टना प्रतिकर प्रकरणों के निस्तारण हेतु आज नवीन न्यायालय परिसर कन्नौज के सयुक्त सभागार में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मोटर दुघर्टना प्रतिकर प्रकरणों से सम्बन्धित सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्ता मौजूद रहे तथा बैठक में उपस्थित मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाओं के संबंध में बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि अपने अधीनस्थों को निर्देशित कर दे कि प्रि-ट्रायल बैठकों में न केवल समस्त जनपदीय अधिकारी बल्कि बीमा कंपनी के अधिकृत अधिवक्ता आवश्यक रूप से उपस्थित रहें तथा संधि हेतु सहयोगात्मक रवैया अपनायें जिससे सार्थक वार्ता की जा सकें। एम0ए0सी0पी0 के सम्बन्ध में प्री-ट्रायल बैठक दिनांक 10.12.2021 तक प्रतिदिन कार्यदिवस में नवीन न्यायालय परिसर कन्नौज के सयुक्त सभागार में आयोजित की जायेगी।बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागी /अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सभी अधिकारीगण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अवगत कराया गया कि दिनांक 11.12.2020 को आयोंजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक लम्बित मामलो को चिन्हित करते हुए नियत कराकर उनके निस्तारण का समग्र व सार्थक प्रयास सुनिश्चित करें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …