कन्नौज : प्रभारी मंत्री बोलीं महिला स्वावलंबन की दिशा में बढ़ रहा उत्तर प्रदेश

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से रोजगार के अवसर बढ़ने की भी जताई उम्मीद

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं हाल ही में नामित जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने नगर पालिका परिषद कन्नौज के वार्ड नंबर 23 ग्वाल मैदान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी तथा नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां के मोहल्ला निवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनी तथा कहा कि देश की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर रही है। सभी कार्य पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से निस्तारित किए जा रहे हैं। इस दौरान मंत्री ने विनोद दीक्षित अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालिकाओं की समस्याएं सुनी तथा साफ- सफाई व्यवस्था बनाये रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रीमती तिवारी ने विनोद दीक्षित अस्पताल के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने औषधि भंडारण केंद्र में जाकर औषधि की उपलब्धता देखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दवाइयों की उपलब्धता हमेशा बनाये रखी जाए। कोई भी मरीज बाहर से दवाई नहीं ले, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने महिला वार्ड में जाकर जच्चा- बच्चा का कुशल क्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने प्रसूता राजेश्वरी एवं काजल को उपहार स्वरूप पांच सौ रुपये भेंट किये। मंत्री ने राजकीय महिला महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। शौचालय का दरवाजा मरमत योग्य होने पर यथाशीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायमीरा कन्नौज के निरीक्षण के दौरान कक्षा 06 में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता फरखी। 3 छात्रों से वर्तमान प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्य मंत्री तथा जनपद के सांसद का नाम बताने को कहा। एक छात्र द्वारा सटीक उत्तर दिया गया किंतु 2 छात्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। उन्होंने कक्षा 7 एवं 8 में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी जिसमे पठन-पाठन का कार्य ठीक मिला। विद्यालय की रसोई घर मे जाकर वहां का भोजन मीनू देखा और निर्देश दिए कि बच्चों को रोस्टर के अनुसार भोजन दिया जाए। कहा कि भोजन की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने विद्यालय में गंदगी मिलने पर नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

मंत्री ने सर्किट हाउस में मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है। हर क्षेत्र में प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए कार्य कर रही हैं। कहां की जब हम अपने देश का शताब्दी वर्ष मनाएंगे तो हमारा देश कैसा होना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री उसी परिकल्पना को साकार करने के लिए यह बजट लाए हैं। चाहे महिलाओं के लिए हो, किसानों के लिए हो,युवा वर्ग, मध्य वर्ग के लिए हो सभी के लिए बजट में प्राविधान किया गया है। कहा कि किस तरह से देश विश्व गुरु बने। हमारा देश महाशक्ति के रूप में कैसे आगे बढ़े। हमारी सरकार देश को मजबूत करने में लगी हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित रहें।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *