‘‘राजभर वोटबैंक पर भाजपा की नजर’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव में मिशन 80 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन कर सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से बात में इसके संकेत दिए हैं। चौधरी ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पहले भी सरकार में भाजपा के साथ रहे हैं। यदि राजभर भाजपा की विचारधारा से सहमत हैं तो उन्हें विश्वास है कि पार्टी निश्चित रूप से उन्हें साथ काम करने का अवसर देगी।
बीते विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन कर सुभासपा ने छह सीटें जीती हैं। पूर्वांचल और बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर राजभर समाज निर्णायक भूमिका में है। हालांकि भाजपा ने अनिल राजभर को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया है। वहीं राजभर समाज के नेताओं को राज्यसभा भी भेजा है। लेकिन, पार्टी के बड़े नेताओं का मानना है कि लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को पूरा करने के लिए किसी भी छोर को ढीला नहीं छोड़ना है। लिहाजा पार्टी राजभर समाज के वोट बैंक को एक तरफा अपनी ओर खींचने के लिए राजभर से गठबंधन कर सकती है।
राजभर ने भाजपा की विचारधारा से सुर मिलाते हुए बहराइच का नाम बदलकर महाराज सुहेलदेव राजभर नगर और गाजीपुर जिले का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।