पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद विचारधारा के समर्थक,वह एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे : विश्वास गुप्ता

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय जनता पार्टी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर विभिन्न बूथों पर गोष्ठी एवं समर्पण निधि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व विचार व्यक्त किए।
सदर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 290 बजरिया शालिग्राम में भाजपा नेता विश्वास गुप्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं वहा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
भाजपा नेता विश्वास गुप्ता ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद विचारधारा की समर्थक थे वह एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कई लेख लिखे जो विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए उन्होंने संघ के प्रचारक के रूप में देश के विभिन्न आंदोलनों में सहभागिता की 1951 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में बनी भारतीय जन संघ जिसमें उन्होंने महामंत्री के रूप में कार्य किया। उनके इस कार्यकुशलता से प्रभावित होकर डॉक्टर मुखर्जी ने कहा कि यदि मुझे दो दीनदयाल मिल जाए तो मैं भारतीय राजनीति का नक्शा बदल दूंगा। मुगलसराय में उनकी असमय मृत्यु से भारतीय राजनीति की बड़ी क्षति थी प्रदेश सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किया भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके विचारों और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर ग्राम ज्योति योजना ग्रामीण कौशल्य योजना रोजगार योजना अंत्योदय योजना राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना समग्र शिक्षा योजना बिजली कनेक्शन योजना जैसी विभिन्न योजनाएं संचालित हैं इनका लाभ आम जनमानस को प्राप्त हो रहा है दीनदयाल उपाध्याय एक व्यक्ति नहीं विचार थे वह भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में देखना चाहते थे।
इस अवसर पर मनोज दीक्षित प्रमोद मिश्रा मुकेश पाल गौरव शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *