फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा चलाये गये अभियान के अंतर्गत आज कमालगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने दी।
उन्होने बताया कि आज कमालगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का ईनामी बदमाश रामरहीश पुत्र जगरुप निवासी ग्राम नथुआपुर थाना कमालगंज को बघारनाला चैकी भोजपुर से गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान एक तंमचा व एक जिंदा कारतूस 315 बरामद हुआ है। यह अपराधी गैंगस्टर एक्ट में वांछित है इसके अलावा इसके ऊपर 15 हजार का ईनाम भी घोषित है।
