जिले में 3 जोनल मजिस्ट्रेट 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट 105 केंद्र व्यवस्थापक,05 सचल दल के साथ जिला प्रशासन रहेगा मुस्तैद
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 16 फरवरी से 04 मार्च तक संचालित होने वाली हाईस्कूल एवं इंण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 को शुचिता पूर्ण, शान्ति पूर्वक व नकल विहीन एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट,, केन्द्र व्यवस्थापक का परीक्षा पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण, सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पादित कराने हेतु समस्त अधिकारी अपने ड्यूटी गंभीरता से लें और उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा हेतु निर्धारित समस्त परीक्षा केन्द्रों में प्रश्नपत्र रखे जाने हेतु एक पृथक कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा की स्ट्रांग रूम में किसी अधिकारी/ कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित होगा। पेपर डबल लॉक में होना चाहिए व स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए । उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके कंट्रोल रूम प्रभारी/डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश गौतम, सह प्रभारी श्री अशीष कुमार शुक्ला तथा परीक्षा प्रभारी श्री अखिलेश वर्मा को बनाया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर-9758436030, 9515106658 है।कहा कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचे अगर न समय से पहुंचते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित भी करें की विद्यालय में टॉयलेट, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी विद्यार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में नहीं जाएगा । उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक से कहा कि है आप लोग की जिम्मेदारी है कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा सकुशल व सुचिता पूर्ण संपन्न कराएं।
जिलाधिकारी ने समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रत्येक कमरा को विस्तार पूर्वक देख लें जिसमें कोई भी छोटी बड़ी समस्या होती है तो उसे समय रहते हुए ठीक करा लिया जाए। और उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा को प्रत्येक दशा में देखें कि चल रहा है या नहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर जनरेटर की व्यवस्था है या नहीं यह संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण के दौरान जनरेटर को अपने उपस्थिति में संचालित करा कर देख लें अगर परीक्षा के दौरान विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। और उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर-9758436030, 9515106658 पर को सूचित करें जिससे समस्या का समय रहते हुए समाधान किया जा सकें सभी तैनात किए गए अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में एक समन्वय स्थापित कर लें जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सके।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू द्वारा शुचितापूर्ण नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये समस्त केन्द्र व्यवस्थापक वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक, मजिस्ट्रेट को विस्तृत जानकारी दी गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द कुमार द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिये आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया गया। और उन्होंने कहा कि केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई भी नहीं होना चाहिए छात्र छात्राओं के अभिभावक भी सेंटर से 100 मीटर दूर ही रहें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक सेंटर पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी एवं बालिकाओं को चेक करने की प्रत्येक सेंटर पर अलग व्यवस्था कराई जाएगी। और उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कमरों में जो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं वहां यह सुनिश्चित किया जाए कि सीसीटीवी कैमरे में कमरे में लगा बोर्ड कवर किया जा रहा है या नहीं इसको प्रत्येक दशा में देख लें। समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां-जहां ड्यूटी लगाई गई है वह समय से उपस्थित हो जिससे बोर्ड परीक्षा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विo/राo, गजेन्द्र कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।