कन्नौज : दलितों ने अम्बेडकर का अपमान करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध किया प्रदर्शन, फांसी की मांग

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  दलित समाज के युवकों ने काजीटोला मोहल्ले में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए तेलंगाना के उस व्यक्ति को फांसी देने की मांग की, जिसने भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की। युवकों ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

दरअसल, तेलंगाना में एक दिन पहले ही हमारा प्रसाद नाम के व्यक्ति ने भीमराव आंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसका कहना था कि यदि भीमराव आंबेडकर जिंदा होते तो वह उन्हें मार देता। ये मामला सुर्खियों में आने के बाद दलित समाज में हमारा प्रसाद नाम के व्यक्ति के खिलाफ रोष भड़क गया।

युवकों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ऐसे में शहर के काजीटोला मोहल्ले में दलित समाज के युवक एकत्र हो गए। उन्होंने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर सदर कोतवाली के नजदीक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इन मौके पर आशु दिवाकर, सुमित कनौजिया, जिमी वाल्मीकि, महेंद्र गिहार, मंजेश दोहरे अंकुर और शिवा समेत कई युवक मौजूद रहे।

प्रदर्शन करते हुए दलित समाज के युवकों ने बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। यहां कुनाल दिवाकर ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और वंचित समाज के लोगों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। उनके खिलाफ कोई भी अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *