‘‘2024 लोकसभा चुनाव में 40 सीटें जीतेंगे : शिवपाल’’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में चाचा शिवपाल सिंह यादव विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित सभी विधायकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसी के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिवपाल सिहं यादव ने कहा कि अब आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए काम करुंगा,साथ ही दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में 40 सीटों पर चुनाव जीतेगें।
शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार से शुरु हो रहे बजट सत्र बजट सत्र को लेकर बैठक में कार्यकर्ताओं को सरकार को घेरने की रणनीति भी समझाई। विधानसभा में जनता के मुद्दों के जरिए सरकार को घेरा जाएगा। उन्होंने सपा के सभी विधायकों से कहा कि,विधानसभा सत्र शुरु होने की सुबह नौ बजे विधानसभा में सभी विधायक एकत्रित हो जाएंगे। इसके बाद सभी विधायक चौधरी चरण सिहं की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचेगें। उन्होंने बताया कि इस बीच अगर कोई रास्ता रोकता है तो वहीं धरना देंगे। 11 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचेंगे।