फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक पीडीए बैठक आज गुरूवार को सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के.के. यादव की अध्यक्षता में न्यू कॉलोनी नेकपुर कलां, राजेंद्र सिंह यादव के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में भारी भीड जुटाकर जिलाध्यक्ष के.के. यादव ने हनक का अहसास कराया। बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव रहे। उनके साथ जिला महासचिव इलियास मंसूरी एवं मुख्य संगठन के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
बैठक में सैकड़ों पूर्व सैनिकों और पदाधिकारियों ने सहभागिता की। कैप्टन रामाधार सिंह यादव, बृजेश सिंह यादव, बेचे लाल यादव, अमित कुमार, दीप सिंह, कैलाश चंद्र, राम सिंह पाल आदि ने सैनिक और पीडीए विचारधारा को लेकर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सरेन के निर्देशानुसार आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में सैनिकों की भूमिका को लेकर चर्चा की गई। जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे डायल 100, 108, 102, लैपटॉप वितरण, समाजवादी पेंशन योजना, साइकिल योजना एवं वृद्धावस्था पेंशन को जन-जन तक पहुँचाने एवं बूथ प्रबंधन में पूर्व सैनिकों की भागीदारी पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर कई पूर्व सैनिकों को समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की सदस्यता भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी एवं मुख्य संगठन के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसी के साथ अखिल कठेरिया (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, समाजवादी छात्र सभा), रामपाल सिंह यादव (फ्रंटल संगठन प्रभारी), ओमप्रकाश शर्मा (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष), रजत क्रांतिकारी, मीणा कटिहार, मोहम्मद अकलीम, शीलू खां, तथा जिला सचिव शिव शंकर शर्मा आदि शामिल रहे।
