बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक माह नवम्बर 2021 तक की प्रगति के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। बैठक में कर करेत्तर, वाणिज्यकर, स्टाम्प एवं निबन्धन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा, नगर विकास, वन विभाग, खनन, कृषि विपणन/ मंडी समिती, आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।उन्होंने नगर निकाय के अंतर्गत नगर पालिका कन्नौज एवं छिबरामऊ में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में कमी आने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी एवं ए०आई०जी० स्टापं को बैठक में अनुपस्थित होने की दशा में स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा किया जाये। महा नवंबर में वाणिज्य कर विभाग 421 लाख के सापेक्ष 321 लाख की वसूली की ,परिवहन विभाग ने 464.21 लाख के सापेक्ष 87.8 लाख की वसूली की, विधुत विभाग ने 25 करोड़ 60 लाख के सापेक्ष लगभग 24 करोड़ की वसूली की।उन्होंने कहा सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें आमीन को वसूली के लिए क्षेत्र में है जो तहसीलदार भी स्वयं क्षेत्र में निकले जिससे कि राजस्व बढ़ सके। उन्होंने भूमि सुधार के अंतर्गत आवंटन मे कमी होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कृषि भूमि आवंटन में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मासिक लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति के सम्बन्ध में वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, ऊर्जा विभाग, नगर विकास, वन विभाग, खनन आदि विभागों को निर्धारित समय में राजस्व की वसूली का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देश दिये गये है कि 10 बड़े बकायेदारों से जल्द ही वसूली की जाए तथा राजस्व का लक्ष्य बढ़ाया जाये। उन्होंनें समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी तहसीलों में अमीनों का मानक अवश्य पूर्ण होना चाहिये तथा समस्त उप जिलाधिकारी पाक्षिक रूप से वसूली की समीक्षा अवश्य करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0,समस्त उपजिलाधिकारी,तहसीलदार सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …