समय रहते गर्भवती और नवजात की सेहत पर रहेगी विभाग की नजर , जिला और प्रदेश स्तर पर हो सकेगी मानिटरिंग
फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु के स्वास्थ्य जांच की जानकारी अब मंत्र एप से मिलेगी। गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट मंत्र एप पर लोड की जाएगी, ताकि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य के सटीक आंकड़े प्राप्त हो सकें। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य के चिकित्साधिकारियों, बीपीएम, नर्स मेंटर और स्टाफ़ नर्सों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया | जिसमें तकनीकी सहयोग यूनिसेफ ने किया |इस दौरान मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्रा ने कहा कि जब एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आएगी तो उस दौरान मौजूद नर्स मेंटर या स्टाफ़ नर्स द्वारा गर्भवती के प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को मंत्र एप में भरेंगी साथ ही नवजात का डाटा भी एप पर भरा जायेगा |सीएमओ ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रशिक्षण ले चुके चिकित्साकर्मी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपकेंद्रों पर तैनात एएनएम, स्टाफ नर्स और नर्स मेंटर को इस एप के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देंगे जिससे सभी लाभर्थियों का डाटा आनलाइन हो जयेगा |अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल डॉ दलवीर सिंह ने कहा प्रसव के दौरान गर्भवती को अगर जटिलता होती है, तो उसे मंत्र एप में भरकर उसको जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा| प्रसव उपरांत नवजात में होनी वाली जटिलताओं को एप पर भरने के बाद उसको हायर सेंटर पर भेजा जायेगा जहां पर उसको उचित इलाज दिया जायेगा | जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि इस एप द्वारा गर्भवती और नवजात के स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी डाटा ऑनलाइन तत्काल भरा जायेगा जैसे ही महिला सीएचसी पर आती है | इस एप द्वारा ही जिला और प्रदेश स्तर से गर्भवती के प्रसव उपरांत नवजात की मानिटरिंग की जाएगी अगर कहीं कोई परेशानी आती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा | इस दौरान यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, समस्त बीएमसी और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे |