जम्मू। ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने जम्मू प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि एनडीपीएफ एंव समाजवादी जनमोर्चा की जम्मू कश्मीर
टेरिटरी में पहली बैठक है। एनडीपीएफ जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा लगाए गए सम्पत्ति कर का विरोध करता है। नगर निगम द्वारा रेहडी,पटरी,फुटपाथ दुकानदारो से 200 रु प्रतिदिन वसूले जाने का विरोध करता है। सम्पत्ति कर की बढी हुईं दरें जम्मू के मजदूर वर्ग व गरीबों के साथ अन्याय है। हमारी पार्टी इस अन्याय का विरोध करेगी। जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमपात स्नोफाल},भूस्खलन व पत्थर गिरने के कारणसडक मार्ग 24 घण्टे के लिए बंद कर दिया गया है। जिस कारण 26 फरवरी को कश्मीर प्रेस क्लब का कार्यक्रम 1 मार्च के लिए आगे बढा दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि 1 मई 2023 को कश्मीर में एनडीपीएफ एंव समाजवादी जनमोर्चा का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा,जिसमें केरल से लेकर जम्मू कश्मीर तक के लोग जनाधार बढाने के लिए शिरकत करेंगे।
श्रीयादव ने भारत सरकार एंव निर्वाचन आयोग से मांग उठाई कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाकर लोकतंत्र की बहाली की जाए एंव यूएसएसआर के हिस्सा यूक्रेन पर रुसी कार्यवाही से सीख लेकर भारत को पीओके पर सैन्य कार्यवाही कर पीओके वापस लेने का सही समय आ चुका है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
Check Also
दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये
‘‘आप की सरकार बनी तो खाते में हर महीने आएंगे 2100 रुपये’’नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम …