रविवार को भव्य आयोजनों में जनप्रतिनिधियों ने भी लिया भाग
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण और जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की
उपस्थिति में पीएसएम पीजी कालेज कन्नौज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड कन्नौज 50, गुगरापुर 28, जलालाबाद 36, कन्नौज नगर 15 कुल 129 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें 124 जोड़े हिन्दू एंव 5 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।
जनपद के विकास खण्ड छिबरामऊ एंव तालग्राम में जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रिया शाक्य की उपस्थिति में रामेश्वर पैलेस छिबरामऊ तथा विकास खण्ड परिसर तालग्राम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड छिबरामऊ में 85 जोडे़ एंव तालग्राम में 53 जोड़ो के वैदिक रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुये।
इसी क्रम में जनपद में विकास खण्ड उमर्दा में 94, सौरिख 30, हसेरन 35 कुल 159 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का विधायक, तिर्वा कैलाश राजपूत एवम नगर पंचायत तिर्वा के निवर्तमान चेयरमैन विनोद गुप्ता की उपस्थिति में सुरेखा लाॅन तिर्वा एंव किरन मैरेज होम खड़नी तथा विकास खण्ड हसेरन सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर असीम अरूण ने वर-वधू को आर्शीवाद एंव वैवाहिक जीवन की बधाई दी तथा विवाह समारोह के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी को बधाई देते हुये कहा कि हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। पूरे जनपद में सरकार का प्रयास है कि सबका साथ-सबका विकास यह हमारा नारा भी है हमारी कथनी भी है और करनी भी है। उन्होनें कहा कि मेरा सौभाग्य है कि सरकार ने मुझे समाज कल्याण विभाग का दायित्व सौपा, जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करने के तत्पर रहता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मांगलिक क्षणों में पधारे हुये सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एंव शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में समाज कल्याण विभाग ने अग्रणी भूमिका निभाई। कहा कि असंख्य लोगों का विवाह इस तरह से सम्पन्न हुआ है और यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। इस प्रकार के आयोजन में सभी लोगो शामिल होते है, और यह बहुत ही अच्छा वातावरण होता है। समस्त हमारे जनप्रतिनिधियों एंव पारिवारिकजन भी विवाह समारोह में सम्मिलित होते है जो नवविवाहित वर-वधू को आर्शीवाद देते हुये है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल रू0 51 हजार की धनराशि व्यय की जाती है, जिसमें रू0 35000/-कन्या के खाते में एंव 10000/-रू0 की विवाह संस्कार सामग्री (यथा वर-वधू हेतु वस्त्र, आभूषण-चांदी की पायल, बिछिया, सोने की नथ, डिनर सेट, कुकर, बकसा, टेबल फैन, गद्दे, बेड सीट, चादर, एंव लड़के का पैन्ट सेट आदि प्रदान किये जाते है। शेष धनराशि रू0 6000/-प्रति जोड़ा विवाह समारोह में व्यय किये जाते है। उन्होनें बताया कि इस वर्ष जनपद का कुल लक्ष्य 1060 के सापेक्ष कुल लक्ष्य की उपलब्धि प्राप्त करते हुये लगभग 1104 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया । आज जनपद के 6 विवाह स्थलों में कुल 426 जोड़ों का विवाह हुआ, जिसमें लगभग 5 करोड़ 63 लाख 4 हजार रू0 व्यय किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह ने नवविवाहित वर-वधुओं को आर्शीवाद देते हुये बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इसके अन्तर्गत सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ निर्धन परिवारों की पुत्रियों के सामूहिक विवाह समाज कल्याण विभाग द्वारा विकास खण्ड/नगर निकाय के माध्यम से कराये जाते है।
प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अनुपम राय ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत योजना की पात्रता निम्नवत है। आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो, आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रू0 से कम हो, वर की आयु 21 वर्ष एंव वधु की आयु 18 वर्ष से अधिक हो, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग आवेदक की पुत्री एंव विधवा विवाह को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। सामूहिक विवाह हेतु कन्या व वर पक्ष सहमत हो।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख गुगरापुर, अपर पुलिस अधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी, नवागन्तुक जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ ही वर-वधू के पारिवारिक जन उपस्थित थे।