दो दिवसीय प्रशिक्षण में परिवार नियोजन के साधनों के बारे में दी जाएगी जानकारी

शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन साधनों के प्रति किया दक्ष

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) स्वास्थ्य विभाग और पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई-इन्डिया) के साझा प्रयास से शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण सिविल अस्पताल लिंजीगंज और डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में सोमवार से शुरू हुआ l इस दौरान परिवार नियोजन में आशा और एएनएम की भूमिका पर चर्चा हुई | इसके साथ ही परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई l
प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि आशा और एएनएम आपने क्षेत्र के योग्य दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दें, जिससे लोग इन साधनों को अपनाने को आगे आएं l जिला परिवार नियोजन सलाहकार विनोद कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि हमें परिवार नियोजन के साधन अपनाने वाले लोगों के लगातार सम्पर्क में रहना होगा जिससे कि वह लोग साधनों को न छोड़ें साथ ही उनसे भी लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के लिए आग्रह करें जिससे लोग परिवार नियोजन के साधन अपनाने के बारे में निर्णय लें l
पीएसआई के प्रोग्राम मैनेजर  अमित बाजपेई ने कहा कि पहले चरण में परिवार नियोजन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ है | इसमें नगरीय स्वास्थ्य केंद्र रकाबगंज की 26 आशा कार्यकर्ता , पांच एएनएम को सिविल अस्पताल में और भोलेपुर की 30 आशा कार्यकर्ताओं और छह एएनएम को डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में प्रशिक्षित किया जा रहा है l
अगले महीने मार्च में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र नौलक्खा की एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला में परिवार नियोजन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा l
इस दौरान डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला के सीएमएस डॉ कैलाश दुल्हानी, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक राजीव पाठक, पीएसआई इंडिया से अनुज पांडे सहित आशा और एएनएम मौजूद रहीं l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *