फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) होली के चलते एफएसडीए अधिकारियों द्वारा मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में 8 दुकानदारों पर छापेमारी कर 19 किलो कचरी सीज की गई। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार एफएसडीए अधिकारी विजेन्द्र कुमार,अरुण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा द्वारा आज होली पर्व के चलते छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें एफएसडीए के अधिकरियों ने 8 दुकानदार पक्कापुल स्थित विशाल गुप्ता के प्रतिष्ठान से 1140 रुपये की 19 किलो रंगीन कचरी को सीज किया गया। इसके अलावा नाला मछरट्टा स्थित रोहित कुमार के प्रतिष्ठान पर सोहनपपड़ी का नमूना भरा गया,ढुईया चिलसरा स्थित जितेन्द्र शाक्य के प्रतिष्ठान से पापड़ का नमूना भरा,साहबगंज स्थित अरुण कुमार बाथम के प्रतिष्ठान से छेना का नमूना भरा,चिलसरा रोड स्थित धर्मेन्द्र शुक्ला के प्रतिष्ठान से नमकीन मोहिनी ब्रांड का नमूना भरा,लोको रोड भोलेपुर स्थित नितिन कुमार श्रीवास्तव के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना भरा।
Check Also
सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …