कन्नौज : घरेलू गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत पर सपा का जोरदार प्रदर्शन, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपाइयों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सिलेंडर को माला पहनाकर और कंधे पर रख कर अर्थी निकाली। सपाइयों ने महंगाई को लेकर सरकार पर भड़ास निकाली और योगी-मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में उन्होंने डिप्टी कलेक्टर अविनाश कुमार गौतम को एक ज्ञापन भी सौंपा।

समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में गुरूवार को सपाइयों का हुजूम कलक्ट्रेट गेट पर एकत्र हुआ। सपाइयों ने घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडरों पर माला चढ़ाकर डीएम कार्यालय तक अर्थी निकाली और फिर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां सपा नेता नवाब सिंह ने कहा कि सरकार उन वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ाने का काम कर रही है, जिसका खेतों से और किसानों से कोई वास्ता नहीं होता। डीजल, पेट्रोल और गैस के दामों में पिछले 5 या 7 सालों से तेजी से इजाफा हुआ है।

जबकि दूसरी तरफ खेतों में उगने वाली फसलों के न तो सरकार दाम बढ़ा रही है और न ही किसानों की हालात सुधारने का काम कर रही है। किसानों को न तो गेहूं के ठीक दाम मिल पा रहे और न ही आलू के दाम मिल रहे हैं| दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से किसान और आम आदमी आत्महत्या करने पर विवश हो रहा है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रेश यादव ने कहा कि महंगाई से जनता त्रस्त है। यदि सरकार ने महंगाई से जनता को राहत न दी तो वह लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर संजय दुबे, गीता यादव, आसिफ सिद्दीकी, आफाक खान, नीलू यादव, प्रदीप यादव, कमलकांत कटियार, इंतजार अहमद और मनीष कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग प्रेस की गरिमा के लिए खतरनाक। 

(प्रेस दिवस विशेष)  ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता एक अनमोल विशेषाधिकार है जिसे कोई भी देश त्याग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *