सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ऐलान : यूपी की 80 की 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगा सपा गठबंधन

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आजमगढ में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन मिलकर 80 की 80 सीटें लड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी ने अभी मैनपुरी में हार देखी है, जिसका आकलन नहीं कर पाए हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी में हार को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी में हुई अपनी हार का आकलन नहीं कर पाई कि वो यहां इतने बुरे तरीके से क्यों हारी? इसका जवाब देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इनके पास महंगाई का जवाब नहीं है, बेरोजगारी का जवाब नहीं है। उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी का इनके पास कोई जवाब नहीं है और जो सुविधाएं जनता को मिलनी चाहिए, चाहे वह स्वास्थ्य की हो या अन्य कोई सुविधा हो, वो बीजेपी जनता को नहीं दे पा रही है।
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में 64 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं 16 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना भी करना पड़ा था। हारी हुई 16 सीटों में से एक मैनपुरी सीट भी थी, जिसको लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है और बताया कि मैनपुरी में बीजेपी की हार की वजह क्या थी? हालांकि 16 सीटों में से 10 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी और पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *