फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फूश बंगला कृष्णा नगर कॉलोनी सिविल लाइंस फतेहगढ़ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलोनी के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, सबसे पहले कॉलोनी में पुरुष वर्ग द्वारा आखत डाली गई और इसके उपरांत पांडाल में सामूहिक आयोजन किया गया, जिसमें जलपान और रंगों की व्यवस्था थी। इस अवसर पर फूस बंगला वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विवेक यादव ने बताया कि होली मिलन समारोह हमारी कॉलोनी में वर्षों से चलता आ रहा है। यहां पर पुरुष वर्ग और महिला वर्ग व बच्चे एक साथ एकत्रित होकर पंडाल में होली मिलन के कार्यक्रम के लिए मिलते हैं। यह अपने आप में एक सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक है जहां पर कई प्रकार के व्यंजन, ठंडाई आदि की व्यवस्था थी। इस अवसर पर महिलाओं ने कुछ लोकगीत गाकर और पुरुष वर्ग में अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और साथ ही फूस बंगला कृष्णा नगर कॉलोनी को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दिए। डॉक्टर अनार सिंह यादव ने कहा कि होली के इस पर्व पर हमें अपनी पुरानी बातें भूल कर भाई चारे के साथ रहना चाहिए। महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत श्री श्याम पाल सिंह यादव प्राचार्य ने कहा कि होली के इस पावन पर्व पर जब सभी कॉलोनी वासी एक साथ मिलते हैं तो हमें मनोरंजन और व्यंजन पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए और पुरानी सभी बातों को भूल कर एक नई शुरुआत करनी चाहिए। रवि कटिहार एडवोकेट ने कहा कि युवा पीढ़ी अपने संस्कारों और बड़ों के दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए आगे बढ़े। इस मौके पर कॉलोनी के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …