भाजपाईयों ने सीडीएस विपिन रावत एंव अन्य जवानों के निधन पर जताया शोक

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, विधायकगण एवं कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु में विमान दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत एवं अन्य भारतीय जवानों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने विपिन रावत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं 2 मिनट का मौन रखा। शोक सभा के उपरांत आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु बैठक संपन्न हुई।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा डिफेंस ऑफ चीफ बिपिन रावत की असमय मौत भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है भारत ने एक होनहार व बहादुर सेनानायक खो दिया। बिपिन रावत के नेतृत्व में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक ने पूरे विश्व को चैंकाया था। उनकी इस बहादुरी को पूरा देश कभी नहीं भूलेगा। जिला अध्यक्ष ने संगठनात्मक बैठक के दौरान कहा आगामी 20 व 21 दिसंबर के मध्य जनपद में विकास रथ यात्रा प्रस्तावित है जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। विकास रथ यात्रा पूरे जनपद में भ्रमण करेगी। इस दौरान जनसभा भी प्रस्तावित है। जिसका पूरा रूट चार्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजकर पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार जानकारी दी जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर जिला व विधानसभा स्तर पर संचालन समिति बनाई गई है।
यात्रा संयोजक संदीप शाक्य ने बताया प्रस्तावित रथयात्रा हेतु जिला संचालन समिति में सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख कैप्टन राजेश यादव,राकेश सिंह,विश्राम सिंह यादव,अमर सिंह, नरजीत सिंह,मीडिया प्रमुख शिवांग रस्तोगी,पीयूष त्रिपाठी,सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक बाजपेई,रजनीश मिश्रा,यात्रा प्रचार प्रसार प्रमुख गोपाल राठौर,संजय सिंह,वाहन प्रमुख संजीव गुप्ता,अंकुर मिश्रा,यात्रा आवास प्रमुख अशनील दिवाकर,अभय राणा, भोजन प्रमुख उमेश राठौर,जितेंद्र सिंह,अतिथि व्यवस्था प्रमुख अमरदीप दीक्षित,अवनीश चतुर्वेदी,चिकित्सा व्यवस्था प्रमुख डॉ पल्लव सोमवंशी, डॉ सुमित सिंह,कार्यक्रम प्रमुख फतेह चंद्र वर्मा,डीएस राठौर,आर्थिक प्रमुख हिमांशु गुप्ता सुनील रावत बनाए गए।
बैठक के दौरान जिला प्रभारी डॉ अरुण पाठक, सदर विधायक मेजर सुनील द्विवेदी,भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, शिक्षण संस्थान प्रदेश सह संयोजक भास्कर दत्त द्विवेदी,जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील रावत,जिला महामंत्री डीएस राठौर,पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता,सभासद सुरेंद्र कठेरिया, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, रोहिताश वर्मा, ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *