गंगा घाट पर सैनिक के अंतिम दर्शन में लोगों की आंखें हुई नम

फर्रुखाबाद।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीमारी के चलते सैनिक की मौत हो गयी। सैनिक के शव का पांचाल घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
विवरण के अनुसार जनपद हरदोई के पाली भरखनी निवासी 33 वर्षीय दिवाकर वाजपेयी पुत्र बालमुकंद वर्ष 2009 में सेना नायक पंजाब के फिरोजपुर कैंट के 165 मीडियम रेजिमेंट में तैंनात हुआ था। जिसकी बीते दिन अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गयी। सैनिक का पार्थिव शरीर पांचाल घाट लाया गया। जहाँ सवायजपुर एसडीएम स्वाती शुक्ला, सीओ हरपालपुर परशुराम सिंह, एसओ पाली संदीप सिंह की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए पांचाल घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ा,जहां लोगों की आंखें नम हो गईं।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *