कन्नौज : प्रभारी मंत्री ने उद्योग बंधु की विशेष बैठक में 15 लाभार्थियो को दी टूल किट

भावी उद्यमियों को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले की प्रभारी मंत्री एवम राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा,  रजनी तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में विशेष उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 15 विभिन्न लाभार्थियों को मंत्री, विधायक छिबरामऊ एवम जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, जिलाध्यक्ष भाजपा, अपर जिलाधिकारी आदि द्वारा संयुक्त रूप से टूल किट वितरित की गई।

 प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति है कि देश में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उद्योग व रोजगार के अवसर हो।  प्रधानमंत्री की मंशानुरूप  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में उद्योग को अधिक बढ़ावा दे रहे है, जिसमें रोजगार की अपार संभावनायें है। उन्होंने बताया कि  वन ट्रिलियन डालर तक अर्थ व्यवस्था ले जाने के उद्देश्य से उद्योग के क्षेत्र में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जनपद में उद्योग स्थापित हो। कहा कि निवेश के लिये जो उद्यमी बाहर से आ रहे है, उन्हें बेहतर कनेक्टिविटी व कानून व्यवस्था देने का कार्य किया गया है। अब हमारे प्रदेश में बाहरी इन्वेटर्स आने के लिये इच्छुक है। 

 प्रभारी मंत्री ने कहा कि उद्यमियों द्वारा जो समस्यायें बतायी गई है उन समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाये। उन्होनें उद्यमियों को आश्वस्त भी किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जायेगी। उद्योग को बढ़ावा देने के लिये हर संभव मदद की जायेगी। कहा कि जनपद कन्नौज में इत्र, आलू, का व्यापक स्तर पर उत्पादन होता है, उद्योग के क्षेत्र में भी विस्तार किया जाये। कहा कि आलू किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए, उनकी हर संभव मदद की जाये। जो गौशालायें बनी है उनकी सही से देखरेख की जाये, और जहां बनना है उन्हें समय से बनाया जाये। उन्होनें कहा कि  पुलिस विभाग महिलाओं की आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराये। अस्पताल में सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। 

 विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश उद्योग एंव उद्यमियों के सहयोग से नई उड़ान भर रहा है। इन्वेटर्स समिट के अन्तर्गत उद्योग का विस्तार होने से प्रदेश से बाहर रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी होने लगी है। इस कार्य में उद्यमियों की महत्वपूर्ण योगदान है। 

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि जनपद कन्नौज इत्र उद्योग के लिये विश्वविख्यात है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओडीओपी योजना के अन्तर्गत अगरबत्ती/धूपबत्ती एंव इत्र उत्पाद के लिये जनपद का चयन किया गया है। ग्लोबल इन्वेटर्स समिट 2023 में 83 प्रस्ताव प्राप्त हुये है, जिनमें 7152.25 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। वर्तमान में उक्त निवेश प्रस्ताव में से लगभग 355 करोड़ के प्रस्ताव पूर्ण अथवा पूर्ण होने की स्थिति में है। बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पास ठठिया स्थित इत्र पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें विद्युत, सड़क, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही उद्योग स्थापना हेतु भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही प्रारम्भ हो जायेगी।

 प्रभारी मंत्री द्वारा कोतवाली कन्नौज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होनें अपराध रजिस्टर, शिकायत पंजिका, आदि अभिलेखों का अवलोकन करते हुए सरहना की।  इस मौके पर उन्होनें कोतवाली परिसर में साफ-सफाई देखी तथा निर्देश दिये कि साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाये। 

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर  पवन कुमार मीना क्षेत्राधिकारी सदर डाo प्रियका बाजपेई, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह  सहित संबंधित अधिकारी एंव उद्यमी उपस्थित थे।

Check Also

कन्नौज: एडीजी और डीआईजी ने परखी महादेवी घाट की सुरक्षा व्यवस्था

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *