फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लाइसेंस लेकर प्रतिष्ठान चलाने पर रफ्तार लाने हेतु कल एफएसडीए विभाग ने आज ग्रामीण बैंक वाली गली में कैंप लगाकर लाइसेंस प्राप्त करने एंव नवीनीकरण करवाने वाले व्यापारियों के आवेदन लिये। जिसमें एफएसडीए विभाग के अधिकारी विजेन्द्र कुमार ने आये आवेदनों को लेकर लाइसेंस बनाये।
अधिकारी ने बताया कि आज कैंप में कुल 118 आवेदन आये। जिसमें नये लाइसेंस 4,नये पंजीकरण हेतु आवेदन 88,नवीनीकरण आवेदन 4 आये। उनमें नये लाइसेंस 0,नये पंजीकरण हेतु आवेदन 42,नवीनीकरण आवेदन 22 सहित कुल 68 लाइसेंस बनाये गये।
