बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करायें। आधार प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के खिलाफ शासन को विभागीय कार्यवाही हेतु संस्तुति करने के निर्देश दिये।
आधार प्रमाणीकरण में लापरवाही बरतने पर समाज कल्याण विभाग के लिपिक जितेन्द्र, हरदेश, अभिषेक का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए।
अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य आचरण में सुधार लायें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह चेतावनी भरा निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मिशन अन्त्योदय सर्वे एंव जनकल्याणकारी योजनाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित को दिया। उन्होनें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी की, जिसमें विभाग द्वारा संचालित वृद्वावस्था पेंशन के 9994 लाभार्थियों के पेंशन में आधार प्रमाणीकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर लिपिक जितेन्द्र, हरदेश, अभिषेक का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होनें प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन योजना के संबंध में जानकारी की, जिसमें 299 लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण कार्य शेष पाये जाने पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी से दिव्यांग पेंशन के संबंध में जानकारी की, जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा कार्य में रूचि न लेने एंव 1273 लाभार्थियों के आवेदनों पर आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही लंबित पाये जाने पर शासन को विभागीय कार्यवाही हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त अधिकारियोें को निर्देश दिये कि अग्रणी जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर आधार प्रमाणीकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराये ।
जिलाधिकारी ने मिशन अन्त्योदय सर्वे की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि सभी राजस्व ग्रामवार सर्वेयर का चयन कर लिया गया है एप के माध्यम से उनको सूचनायें भरनी होगी। 499 ग्राम पंचायतों में 216 सर्वेयर की तैनाती कर दी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि गाइडलाइन के अनुसार तिथि निर्धारित कर अपने-अपने विभाग से संबंधित डाटा को संबंधित कर्मचारी द्वारा निर्धारित तिथि में संबंधित ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में उपस्थित होकर प्रत्येक लाभार्थियों के रिकार्ड का सत्यापन कर सूचनायें फीड कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में ग्राम प्रधान, कोटेदार, रोजगार सेवक, आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री, अध्यापकोें से समन्वय स्थापित कर सर्वे का कार्य सुनिश्चित किया जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।