रेलवे सुरक्षा बल का ‘‘रिफा जनसेवा केन्द्र‘‘ पर छापा,मुकदमा पंजीकृत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  इज्जतनगर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल पर अवैध टिकटों की बिक्री के रोक-थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक, फर्रुखाबाद वीरेन्द्र कुमार एवं उप निरीक्षक, फतेहगढ़ प्रवीण कुमार, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार साथ में बल के जवानों द्वारा मुख्यालय से प्राप्त संदिग्ध आई.आर.सी.टी.सी. यूजर आईडी के उपयोगकर्ता को जनपद साइबर सेल फतेहगढ़ की महत्वपूर्ण मद्द से ग्रांटगंज, फर्रुखाबाद स्थित ‘‘रिफा जनसेवा केन्द्र‘‘ पर छापा मार कर दुकान संचालक मोहम्मद शोएब खान पुत्र महबूब खान, थाना एवं जिला फर्रुखाबाद को 09 व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर कुल 133 टिकटों, कीमत 155291.10/-( एक लाख पचपन हजार दो सौ इक्यानब्बे रुपया दस पैसा ) बरामद करने मे सफलता मिली। जिनमें 10 ई-टिकट ( 09 सामान्य व 01 तत्काल ) कीमत 9066.60/-जिनपर यात्रा किया जाना शेष है व 123 ई-टिकट ( 75 सामान्य व 48 तत्काल ) कीमत 106224.50/-रूपया जिनपर यात्रा की जा चुकी थी, अवैध रुप से विक्रय करते पाये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कब्जा में लेकर उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट- फर्रुखाबाद में रेलवे अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *