शहादात दिवस के अवसर पर कांशीराम कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशी, द्वितीय स्थान पर संजना तथा तृतीय स्थान पर सुमित रहे

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद में शहादत दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनुपम अवस्थी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शालिनी ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन से त्याग और समर्पण की भावना की सीख लेने हेतु छात्र छात्राओं को जागरूक किया। वहीं डॉ प्रियांशु गुप्ता ने शहीद दिवस की प्रासंगिकता पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। डॉ सुंदरलाल जी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए क्विज का परिणाम घोषित किया। प्रथम स्थान पर अंशी, द्वितीय स्थान पर संजना तथा तृतीय स्थान पर सुमित कुमार रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, डॉ अनामिका सक्सेना, डॉ अमित कुमार तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Check Also

पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग प्रेस की गरिमा के लिए खतरनाक। 

(प्रेस दिवस विशेष)  ‘‘प्रेस की स्वतंत्रता एक अनमोल विशेषाधिकार है जिसे कोई भी देश त्याग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *