कन्नौज : चैत्र नवरात्र पर जेपीएस में होंगे बालिका जागरूकता कार्यक्रम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर महिलाओं/बालिकाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 24 मार्च को जागरण पब्लिक स्कूल, कन्नौज में आयोजित किए जाने के सम्बंध में बैठक हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर  24 मार्च को महिलाओं / बालिकाओं से सम्बन्धित भविष्योन्मुख, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सुरक्षा सम्बन्धी एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम जागरण पब्लिक स्कूल यू०पी०टी० के सामने, जी०टी० रोड, कन्नौज में प्रातः 10.00 बजे से 03.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग का कैंप लगाकर विभागीय योजनाओं  से उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को अवगत कराते हुए लाभान्वित किया जाए | उपस्थित बच्चों को कैरियर काउंसलर के माध्यम से सरलतम भाषा में मोटिवेट किया जाए कि हर क्षेत्र में बहुत सारे ऑप्शन हैं और भविष्य में असीम संभावनाएं हैं| उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में हेल्प डेस्क, ब्लड टेस्ट, नेत्र विभाग, काउंसिल विभाग आदि के स्टॉल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को लाभान्वित किया जाए | क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी भी कैंप लगाकर विभागीय योजनाओं आदि से महिलाओं/ बालिकाओं को अवगत कराते हुए लाभान्वित करें| उन्होंने  कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाकर मोटा अनाज/श्री अन्न के फायदों से उपस्थित लोगों को अवगत कराएं जाने के निर्देश दिये | जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में कक्षा 08 से कक्षा 12 की बालिकाओं को सम्मिलित किया जाए | बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु भाषण, वाद- विवाद आदि कार्यक्रम भी किए जाएं | उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, कन्नौज को साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट एवं पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए | उन्होंने क्षेत्राधिकारी नगर, कन्नौज को निर्देश दिए कि साइबर सिक्योरिटी एवं सेल्फ डिफेंस आदि के संबंध में महिलाओं/बालिकाओं को प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी जाये|

 जिलाधिकारी ने चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जागरण पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया | उन्होंने कहा कि स्पीकर को इस सर्किल के रूप में लगाया जाए कि किसी प्रकार से आवाज कम्पन्न न हो और आवाज साफ सुनाई दे | उन्होंने स्टेज, कुर्सी, पानी की व्यवस्था, गैलरी, आदि बिंदुओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये|

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo विनोद कुमार,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू,जिला प्रोबेशन अधिकारी ईरा आर्या, कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह,जिला सेवायोजन अधिकारी अपूर्वा दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नीलम चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

सुनहरा रहा बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर : 1 बार मंत्री और 7 बार बने विधायक,22 नवम्बर को पुण्य तिथि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाबू राजेन्द्र सिंह यादव का सियासी सफर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *