नगर निकाय एवं 2024 लोकसभा चुनाव में नवगठित बूथ समिति की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : डा0 अरुण पाठक

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन प्रभारी व विधान परिषद सदस्य डॉ अरुण पाठक ने बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा की।
भाजपा कार्यालय के कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में हुई बैठक में संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने कहा पूरे जनपद के सभी बूथों पर 25 मार्च तक बूथ कमेटियों का गठन करना है मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी एवं शक्ति केंद्र संयोजक व अल्पकालीन विस्तारक आपसी सामंजस्य के साथ जल्द से जल्द सभी कमेटियों का गठन करके सारा डाटा पार्टी संगठन को उपलब्ध कराएं नए प्रारूप के अंतर्गत 11 सदस्यों वाली बूथ समिति में सभी वर्गों का समायोजन होना है पार्टी व संगठन के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को ही जिम्मेदारी दी जानी है आगामी नगर निकाय एवं 2024 लोकसभा चुनाव में नवगठित बूथ समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। केंद्र व प्रदेश सरकार के बजट की चर्चा को आम लोगों के बीच पहुंचाना होगा जिसमें सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी एवं बजट में किसानों नौजवानों महिलाओं एवं दलितों के लिए विशेष योजनाएं दी गई हैं उसको बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के द्वारा आम जनमानस के बीच प्रचारित करना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने बूथ के सशक्तिकरण अभियान, मन की बात बजट एवं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा जैसे अभियानों की विस्तृत समीक्षा की उन्होंने बूथ कमेटियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं समस्त अभियानों की समीक्षा प्रांतीय एवं शीर्ष नेतृत्व के द्वारा भी की जाएगी।
इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह अभिषेक बाजपेई जिला मीडिया सह प्रभारी पियूष त्रिपाठी जिला मंत्री सर्वेश कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष अशनील दिवाकर जिला पंचायत सदस्य कंवरजीत राजपूत जिला उपाध्यक्ष अतुल दिक्षित जिला मंत्री अभिषेक बाथम आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *