लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) ’अमर उजाला’ के मुख्य संवाददाता चंद्रभान यादव को मधुमेह पर रिपोर्टिंग के लिए रीच मीडिया फेलोशिप दी गई है। वह मधुमेह होने के कारणों, बीमीरी की स्थिति, उपचार के तरीके और बीमारी के नियंत्रण के लिए चिकित्सा क्षेत्र में आ रहे बदलाव पर शोध परक खबरें लिखेंगे।
इस फेलोशिप के तहत मधुमेह मरीजों के लिए सरकारी-गैर सरकारी प्रयासों और इलाज की व्यवस्था की पड़ताल भी करेंगे। चंद्रभान को तीसरी बार फेलोशिप मिली है।
इससे पहले वर्ष 2019 में रीच मीडिया टीबी फेलोशिप और 2020 में कार्डियोवस्कुलर डिजीज फेलोशिप मिल चुकी है। इस फेलोशिप के लिए देशभर के पत्रकारों ने आवेदन किया था, जिसमें यूपी से चंद्रभान यादव का चयन किया गया है।
