श्री राम लीला परिषद इस बार छोटी जेल से निकालेगी रामनवमी शोभायात्रा,पदाधिकारियों में बनी सहमति

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) श्री राम लीला परिषद की ओर से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा इस बार छोटी जेल से निकलेगी। जिसके लिए सरंक्षक के सुझाव पर पदाधिकारियों में सहमति बन गई।
जानकारी के अनुसार श्री राम लीला परिषद की ओर से निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा एलआईसी तिराह से निकलती है जो जनसंख्या बढ़ने के चलते अब यह यात्रा सरंक्षक के सुझाव पर छोटी जेल से निकलेगी। जिसके पदाधिकारियों में सहमति भी बन गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष रविश द्विवेदी ने बताया कि आगामी 30 मार्च को रामनवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 30 मार्च को सुबह फतेहगढ़ पुरानी सब्जी मंडी स्थित रामनिवास मंदिर पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। तो वही साईंकाल नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें राम,लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न तथा दुर्गा माता की भव्य झांकी का आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में परिषद के संरक्षक ने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा फतेहगढ़ नगर की आबादी अब काफी बढ़ गई है जिसको देखते हुए इस बार रामनवमी का शोभा यात्रा का आयोजन छोटी जेल चौराहे से होना चाहिए इस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताते हुए नगर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के द्वारा प्रशासन से अनुमति दिलाए जाने की बात कही बैठक में रविश द्विवेदी, मुन्नालाल वार्ष्णेय,नारायण तिर्वेदी टल मास्टर, पंकज अग्रवाल ,पंकज प्रकाश,चमन टंडन, रविंद्र वैश्य, श्रवण कुमार, विपिन अग्रवाल ,अतुल गुप्ता,दीपक दुबे, अंजुम दुबे अवनींद्र सक्सेना,शानू दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव ,मोनू ठाकुर ,श्याम जी मिश्रा ,आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *