किसी ने भीख मांगी तो किसी ने बूट पालिश कर जताया विरोध
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के आव्हान पर बोर्डिंग् ग्राउंड कन्नौज पर महंगाई बेरोजगारी ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर होने वाले प्रदर्शन में समाजवादी लोगो का जनसैलाब ऐसा उमड़ा कि पूरे बोर्डिंग् ग्राउंड पैर रखने की जगह न बची। इसी बीच कुछ युवा भीख मांगकर अपनी बेरोगारी को व्यक्त कर रहे थे तो कुछ युवा बूट पालिश कर रहे थे। महिलाओं ने चूल्हा जलाकर महंगी गैस पर अपना विरोध जताया। एक युवा ने दूल्हा बनकर बरात को बैलगाड़ी से जाने को दिखाकर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने देश और प्रदेश की तानाशाही सरकार को ललकारते हुये कहा आज प्रदेश में चारो तरफ अराजकता फैली है। बहन बेटियों की इज्जत को तार तार करने वाले लोग सत्ता के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे है। बेटियों को रात के अंधरे में जलाया जा रहा है किसान जब अपने हक के लिये प्रदर्शन करता है तो उसकी आवाज को दबाने के लिये सत्ता के मंत्री के बेटे ने अपनी जीप से एक दर्जन किसानो को रौंद कर मार डाला। नोजवान जब रोजगार की मांग करता है तो उस पर पुलिस द्वारा बर्बरता तरीके से लाठिया बरसाई जा रही है। महंगाई का हाल ये है आम आदमी की जरूरतों के दाम आसमान छू रहे है। ये सरकार गरीब मजदूर नोजवानो की आवाज को जिस तरीक़े से कुचलने में लगी है वह उनकी आम जन की विरोधी मानसिकता को दिखाता है। ये सरकार केवल उद्योगपतियो की हितैषी सरकार है। इस सरकार में केवल अमीर उद्योपतियो की आमदनी बढ़ी है। इस झूठी निकम्मी सरकार से अगर कोई लड़ रहा है तो समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव है इसलिये सभी समाजवादी साथियो से अनुरोध है कि इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस ले और आने वाले चुनाव में समाजवादी सरकार को बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर आम जनता की सरकार बनाने का काम करें। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दकी, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, कैश खा, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राम सेवक बाथम, जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल, सयुस जिलाध्यक्ष गुलामुद्दीन, छात्रसभा अनंत यादव, अंशू पाल, संजय दुबे, पदम सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन हाजी रईस, रविपाल, मंटू, नन्हू खा, बिल्लू दुबे, अंगूरी धारियां, अन्नपूर्णा राजपूत, रीना सिंह, सरोजनी कुशवाहा सहित हजारो समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।