कन्नौज : स्वीप को बढ़ावा देकर मतदान कराए शतप्रतिशत : एडीएम

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो)
जनपद में स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाए। सभी करें मतदान जिससे सुधरेगा हमारा भारत महान। वोटर हेल्प लाइन एप को सभी अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी छात्र व छात्राओं सहित, महिला वोटरों को ज्यादा से ज्यादा ध्यान देकर जोड़ा जाए।यह निर्देश आज अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेंद्र कुमार के निर्देश के क्रम में जनपद में संचालित स्वीप कार्यक्रमों को बढ़ावा देने एवं मतदान हेतु जागरूक करने हेतु  आज दिनांक 09/12/2021 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगिनीपुर, हसेरन (कन्नौज) में “आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022” के परिप्रेक्ष्य में “मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता” हेतु “SVEEP” कार्यक्रम के अन्तर्गत “मतदाता जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया जिसके दौरान सभी कोबताय गया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 06 भराकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी महती भूमिका निभाएं और साथ ही सभी को सजग करते हुए बताया गया कि यदि आप सतर्क और सजग बनें तो कोई भी वोटर वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। इस दौरान संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *