बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कन्नौज पर जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और पार्टी की राष्ट्रवादी विचार धारा पार्टी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के एजेंडा से प्रभावित होकर आज सुरेश चंद यादव , प्रवीण यादव, रजनीश यादव, अर्जुन सिंह यादव, सौरभ यादव समस्त निवासी ग्राम रसूलपुर सौरिख द्वारा एक स्वर में भारत माता की जय का उदघोष करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उक्त लोग पूर्व में समाजवादी पार्टी में थे। वही जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने सभी सम्मानित सदस्यों का माल्यार्पण कर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिला कर उनका पार्टी में स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है नाही एक परिवार की पार्टी है। यह हर समाज हर वर्ग समुदाय की पार्टी है यह हर कार्यकर्ता की पार्टी है। यहां एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकता है यह मात्र भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …