ब्लिंकर लाइट और सीसी टीवी कैमरे बढ़ाने का निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में एन0एच-34 पर शुरू हुए टोल प्लाजा की समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध आयोजित बैठक के दौरान कहा टोल प्लाजा पर सीसी टीवी कैमरे तो लगे है किंतु सुरक्षा की दृष्टि से चार-छह स्थान चिन्हित करके कैमरे लगवाये जाए। उन्होंने कहा कि फुटपाथ/ओवरब्रिज/ अंडरपास पर भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैमरे ऐसे लगे होने चाहिए कि कोई भी व्यक्ति निकले वह स्पष्ट दिखाई दे कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से स्पीड लिमिट,गनमैन, गार्ड,पेट्रोलिंग हेतु समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चौराहों पर ब्लिंकर लाइटे लगवाने की बात कही। कहा कि रात में एक्सीडेंट होने की संभावना अधिक रहती है। जानकारी दी गयी कि एन0एच-34 पर एक एंबुलेंस की व्यवस्था है, जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि लगभग चार एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही एक क्रेन का होना आवश्यक है। उन्होंने ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत एक पुलिस बूथ भी होना चाहिये।जानकारी दी गयी कि एन0एच-34 पर दोपहिया वाहन फ्री रखा गया है और चार पहिया वाहन हेतु 330 रुपये में मंथली पास की व्यवस्था की गई है। इससे जनपद के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। प्रति दिन के हिसाब से मंथली पास बनवाने पर अधिक लाभ है। इस हेतु टोल प्लाजा पर अपनी आईडी एवं गाड़ी की आरसी को साथ लेकर जाना होगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जॉइंट मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।