फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद की चारों विधानसभाओं में बूथ सत्यापन कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ सदर व अमृतपुर विधानसभा की बूथ सत्यापन कार्यशाला आवास विकास स्थित जिला भाजपा मुख्यालय एवं कायमगंज की कार्यशाला शमशाबाद के रजलामई स्थित यू डी ग्रीन लॉन भोजपुर विधानसभा की कार्यशाला जहानगंज स्थित स्वामी रामाधार कोल्ड स्टोरेज में संपन्न हुई। सदर विधानसभा की बूथ सत्यापन कार्यशाला जिला संगठन प्रभारी एमएलसी डॉ अरुण पाठक की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक के दौरान बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा की गई।
सदर विधानसभा की बूथ सत्यापन कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने कहा बूथ सशक्तिकरण अभियान के संपन्न होने के बाद बूथ के सत्यापन का कार्य भी पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों को पूर्ण करना है। नवगठित बूथ कमेटियों का सत्यापन करके पूरी कमेटियों की लिस्ट को 5 अप्रैल तक पार्टी मुख्यालय पर जमा कराना है। आधुनिक युग में आधुनिक तकनीकों के साथ कार्य को सरल बनाने के लिए बूथ कमेटियों को व्हाट्सएप के माध्यम से जोड़ने का कार्य करें। बूथ का कार्यकर्ता संगठन की नींव होता है जिस पर संगठन की पूरी संरचना खड़ी रहती है। 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर एक संगोष्ठी आयोजित करके धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा बूथ कमेटियों का गठन 15 मार्च से 25 मार्च के बीच करना था लेकिन पार्टी ने इसको बढ़ाकर 5 अप्रैल किया है। कार्यकर्ता जल्द से जल्द अपूर्ण कमेटियों को गठित करें। बूथ सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत प्रमाणिकता के साथ किया जाए। जो कार्यकर्ता कार्य नहीं कर रहा है उनके स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ता को कार्य करने का अवसर दिया जाए, ताकि कमेटियों का गठन शत प्रतिशत पूर्ण हो।
इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत, फर्रुखाबाद पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, फर्रुखाबाद पूर्वी मंडल अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान, जिला महामंत्री डीएस राठौर, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, चित्रा अग्निहोत्री, श्वेता दुबे, अभिषेक त्रिवेदी, मीरा सिंह, रामकिशोर सैनी, पीयूष त्रिपाठी, अजीत पांडे, विश्वास गुप्ता, आदित्य मिश्रा, दिलीप भारद्वाज आदि, मौजूद रहे।
भाजपा जिला कार्यालय पर अमृतपुर विधानसभा कार्यशाला में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा आगामी नगर पालिका एवं 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता विजय अभियान को जारी रखने के लिए बूथ कमेटियों को दुरुस्त करने का कार्य करें। जब बूथ जीता जाएगा तभी चुनाव जीता जा सकता है। उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछड़े वर्ग का अपमान किया और न्यायालय के निर्णय द्वारा उनको सजा सुनाई गई जिसके कारण उनकी सदस्यता खत्म हुई। लेकिन कांग्रेस व संपूर्ण विपक्ष जनता में भ्रांति फैलाने का कार्य कर रहे हैं। पिछड़े वर्ग के अपमान के लिए उनको अपने कृत्य पर माफी मांगनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। जिसके द्वारा न्यायालय ने उनको 2 वर्ष की सजा सुनाई। कांग्रेस के लिए केवल परिवार महत्त्व रखता है बल्कि देश उनके लिए कोई महत्व नहीं रखता। वह समय-समय पर पिछड़े वर्ग और देश को अपमानित करने का कार्य करते रहते हैं।
इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव राजपूत, लालाराम शाक्य, अजीत महाजन, कुलदीप दुबे, जिला मंत्री सर्वेश कुशवाहा, राजेपुर मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, विवेक राठौर, नीरज अवस्थी, करुणेश चौहान, रत्नेश पांडे आदि मौजूद रहे।
कायमगंज विधानसभा की बूथ सत्यापन कार्यशाला में पूर्व पालिका अध्यक्ष मिथिलेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को कमेटियों के गठन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शमशाबाद मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपूत, पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील रावत, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बी के गंगवार, जिला मंत्री जय गंगवार आदि मौजूद रहे।
भोजपुर विधानसभा की कार्यशाला में विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कटियार, वीरेंद्र सिंह राठौर, डॉ प्रभात अवस्थी, जिला महामंत्री फतेह चंद राजपूत, अरविंद कटियार आदि मौजूद रहे।
