कन्नौज : पीएम स्ट्रीट वेंडर्स योजना के लिए नगर निकायों में लगेंगे मेगा कैम्प

14, 15 और 28, 29 को विशेष शिविर लगाने के निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बैंकर्स व अधिकारी एक दूसरे से सामंजस्य स्थापित कर कार्यों में तेजी लाएं। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना के कैम्प समस्त नगर पालिकाओं में स्थापित किये जायें। बैंकर्स मासिक रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल में कच्चे आलू को भी सम्मिलित करें बीमा कंपनी।यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए, बैंकवार समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियो व बैंकर्स को दिए| उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृत कार्यवाहियों की बैंकवार गहन समीक्षा करते हुए बताया कि जनपद में पी0एम0 स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य 4591 के सापेक्ष 5568 आवेदकों को ऋण स्वीकृत कर वितरित किये जा चुके है। उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि इस योजना से सर्वाधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने हेतु जनपद की समस्त नगर पालिका एवं पंचायतों में दिनांक 14, 15, 28 व 29 दिसम्बर को मेगा कैम्प स्थापित किये जायें। बैठक में बताया गया कि पी0एम0ई0जी0पी0 एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में जिला उद्योग केंद्र से संबंधित योजनाओं में शीघ्र ही शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी, एवं समाज कल्याण विभाग केअंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना एवं केवीआईसी के अंतर्गत पीएमईजीपी में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धियां संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र लक्ष्य प्राप्त किये जाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित बैंकर्स को प्रेषित होने वाली एन0आर0एल0एम0 की फाइल/ आवेदनों के निरस्त होने की दशा में स्पष्ट रिपोर्ट प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की जिसमें एक्सिस, इंडियन ओवरसीज, स्टेट बैंक आफ इंडिया एवं बैंक आफ इंडिया का ऋण जमा अनुपात औसत 60 प्रतिशत से कम होने की दशा में सभी संबंधित बैंकर्स को मानक के अनुरूप ऋण जमा अनुपात किये जाने के निर्देश दिए। उन्होनें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सामीक्षा करते हुए जनपद में सर्वाधिक आलू की खेती के दृष्टिगत बीमा कंपनी को खरीफ फसल के अंतर्गत आलू को भी सम्मिलित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत सभी बैंकों की एनपीए की स्थिति, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम एवं आरसेटी कन्नौज एवं तिर्वा द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की एवं सभी योजनाओं में इस माह के अंत तक लक्ष्यों की प्राप्ति शत प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, सहायक महाप्रबंधक आर0बी0आई0 राकेश चंद्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, परियोजना अधिकारी डूडा सहित अन्य संवंधित अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *