बडी कामयाबी : नाजायज अफीम के साथ पुलिस के शिकंजे में आये दो अभियुक्त,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एसपी के अवैध मादक पदार्थों के परिवहन व रोकथाम के अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी की मदद से मोहम्मदाबाद पुलिस ने दो अभियुक्तों को नाजायज अफीम के साथ अपने कब्जे में ले लिया। यह जानकारी एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बात करते हुये दी।
उन्होने बताया कि आज मोहम्मदाबाद पुलिस ने एसओजी की मदद से मुखबिर की सूचना पर काली नदी बार्डर चैकी क्षेत्र मदनपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद में अंतर्राजीय दो तस्कर संजू उर्फ संजय कुमार पुत्र सोनपाल निवासी मऊचन्दपुर थाना आंवला जनपद बरेली व बाबू चन्द्र वर्मा पुत्र अरुण दागी निवासी ग्राम दरियाड कासना खुर्द थाना चितरा जिला चितरा राज्य झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को छापेमारी के दौरान करीबन 4 किलो नाजायज अफीम जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। पूंछताछ में अभियुक्त बाबूचन्द्र ने बताया कि झारखण्ड से आदेश नाम के व्यक्ति से अफीम लाकर बरेली के संजू व उनके पिता सोमपाल को उच्च दामों में सप्लाई करता था। यह मेरा तीसरा चक्कर था। इससे पहले मैं दो बार माल सप्लाई कर चुका हूं। अभियुक्त संजू से जब पूंछताछ हुई तो बताया कि आॅवला के ही पप्पू नाम के व्यक्ति को अच्छी रकम लेकर अफीम की सप्लाई करता था। जिसके सम्बन्ध में मोहम्मदाबाद कोतवाली में मुकदमा भी पंजीकृत है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *