अनिमित्ताओं के चलते कोटेदार की दुकान निलंबित,मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कायमगंज की छापेमारी के दौरान उचित दर विक्रेता की दुकान पर अनिमित्ताओं के चलते कोटेदार को निलम्बित कर मुकदर्मा दर्ज करा दिया गया।
विवरण के अनुसार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कायमगंज ने नगर पालिका कायमगंज क्षेत्र आने वाली उचित दर विक्रेता गिरिन्द सिंह की दुकान पर औचक निरीक्षण कर छापा मारा। जिसमें आवश्यक वस्तुओं के वितरण में अनियमित्ता एंव लापरवाही बरतने एंव स्टॉक के भौतिक सत्यापन के दौरान गेहूं 61.55 कुंतल,चावल 127.49 कुंतल,चीनी 18 किलो व बाजरा 4.63 कुंतल खाद्यान्न कम पाये जाने के कारण दुकान का अनुबंध निलंबित कर दिया गया और मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *