फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मेरापुर थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह उपनिरीक्षक पद से निरीक्षक पर प्रोन्नत हुए है जिसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी एंव उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुए मेरापुर थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह से आशा करता हूं कि जिस तरह उन्होने उपनिरीक्षक पद के चलते थाना मेरापुर चलाया, उसी तरह निरीक्षक पद पर तैनात होकर जनसमस्याओं को तय समय पर सुलझाकर त्वरित न्याय दिलायेंगे। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
