बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के ई..एन.एच.एम. विभाग द्वारा मंडल के राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अंतर्गत आने वाले 10 रेलवे स्टेशनों यथा काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर सिटी, काशीपुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, कासगंज, कन्नौज, लालकुआं एवं बरेली सिटी पर 10 से 13 अप्रैल, 2023 तक विशेष अभियान चलाकर स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस कार्य हेतु मंडल पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को नामित किया गया है, जोकि वाणिज्य एवं रेल सुरक्षा बल के सहयोग से स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों को जागरूक करने के उपरांत विधिक कार्यवाही करेंगे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …