सपा ने प्रख्यात समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की मनाई जयंती

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में प्रख्यात समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी की जयंती मनाई। सभी समाजवादियों ने पुष्प अर्पित कर समाज के प्रति उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले जी ने सितंबर 1873 में महाराष्ट्र में सत्यशोधक समाज नामक संस्था का गठन किया था। महात्मा ज्योति राव फूले जी ने महिलाओं एवं दलितों की शिक्षा एवं उत्थान के लिए बहुत काम किए, समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने और विधवा विवाह के प्रबल समर्थक थे।
इस अवसर पर प्रभारी डॉ नवल किशोर शाक्य, महेंद्र सिंह कटियार,ओम प्रकाश शर्मा, मसरूर खान,रमेश चंद कठेरिया,हरगोविंद यादव,आलोक यादव,पुष्पेंद्र यादव,खुर्शीद खान,नौशाद अहमद,रजनीश यादव,बिल्लू श्रीवास्तव,राकेश दिवाकर राका, बिल्लू श्रीवास्तव, बनने खान, रजत क्रांतिकारी,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *