फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडी मंडल सरोज बाला ने औचक निरीक्षण किया। एडी मंडल सरोज बाला ने दवाई स्टोर व महिला प्रसव वार्ड चेक किया। अस्पताल में मौजूद दवाइयों का विवरण लिया। जिस पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अस्पताल में दवाइयों व ट्यूब की कोई कमी नहीं है। जिसमें निरीक्षण करने के बाद एडी मंडल सरोज बाला ने बताया है कि डेंटल डॉक्टर मौके पर नहीं मिले डेंटल मशीनें भी खराब पाई गई। मरीजों ने बताया है कि महीनों से डेंटल डॉक्टर अस्पताल में नहीं आ रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा एडी सरोज बाला जी को बता दिया कि आज डेंटल डॉक्टर छुट्टी पर हैं डेंटल मशीनें भी मौके पर खराब पाई गयी जिसमें डॉक्टर ने बताया है कि डेंटल मशीन का सामान न होने के कारण मशीनें बंद पड़ी हैं। दो-तीन दिन में सामान मंगा कर मशीनों को सुचारू रूप से चालू किया जाएगा।जिसमें सीएससी प्रभारी आरिफ सिद्दीकी व अमित सक्सेना व प्रमित राजपूत व आलोक कटियार व डॉ रिजवान व सौम्या सहित अस्पताल का समस्त स्टॉफ मौके पर मौजूद रहा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …