‘‘लाडली बहना के लिए 6 हजार रुपये का किया वादा’’
इंदौर। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सपा प्रमुख एंव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को इंदौर के करीब स्थित अंबेडकर नगर पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लाडली बहना को छह हजार रुपये माह देने का वादा किया। पूर्व मुख्यमंत्री श्रीयादव से एक संवाददाता ने लाडली बहना योजना को लेकर सवाल पूछा कि क्या मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना अच्छी है? तो यादव का जवाब था कि इस योजना में महिलाओं को छह हजार रुपये महीने मिलना चाहिए, समाजवादी सरकार बनेगी तो लाडली बहना को छह हजार रुपये की राशि देंगे।
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है, जिसमें हर माह पात्र महिलाओं को एक हजार रुपये की राशि दिए जाने का प्रावधान है, इस तरह साल में 12 हजार रुपये महिलाओं को मिलेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी और चंद्रशेखर आजाद भी थे, जिन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।