फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के बिबादित बयान के खिलाफ भाकियू भानू गुट के अध्यक्ष भूंख हड़ताल पर डटे हैं। उनके भूंख हड़ताल का आज दूसरा दिन है। भाजपा विधायक ने अपने द्वारा दिये गये बयान पर माफी भी मांग ली। इसके बाबजूद क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है।
बताते चलें कि बीते दिनों अमृतपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने क्षत्रिय समाज के ऊपर एकबिवादित बयान दिया था, जिससे जिले भर के क्षत्रिय समाज में आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर क्षत्रिय महासभा, राजपूत करणी सेना आदि क्षत्रिय संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया था। जिसके बाद कादरी गेट थाने में विधायक के खिलाफ तहरीर भी दी गयी थी।
वहीं दूसरी ओर राजेपुर के जमापुर में भाकियू जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी विधायक पर कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठ गये, लेकिन बीते दिन से नरेंद्र नें भूंख हड़ताल शुरू कर दी। जिसका शनिवार को दूसरा दिन है। दोपहर में तहसीलदार संतोष कुशवाहा, चिकित्सक प्रमित राजपूत पंहुचे और नरेंद्र के स्वास्थ्य परीक्षण किया। समाचार लिखे जाने तक भूंख हड़ताल जारी रही।
Check Also
’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …