फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने राजेपुर कस्बा बाजार में झोलाछाप डॉक्टरों एंव क्लीनिक पर धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों व क्लीनिकों पर छापामारी की गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके कारण सभी डाक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से खिसक गए। जिसमें दो क्लीनिकों के ऊपर कार्रवाई भी की गई। साईं क्लीनिक के क्लीनिक पर छापा मारकर नोटिस चिपकाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा धर पकड़ अभियान के दौरान एक मरीज मिला जिसको राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, इस दौरान राजेपुर में ज्यादातर क्लीनिक बंद मिले। सीएमओ द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई, झोलाछाप डॉक्टर भी मौके से खिसक गए। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि उनके द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रहेगा। जो भी डॉक्टर बिना किसी प्रमाण के मरीजों को दवा देता हुआ पाया गया उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई भी क्लीनिक फर्जी कागजों पर चलता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …