फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अंतर्राज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का आज थाना जहानगंज पुलिस ने भंडाफोड़ कर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास पुलिस को लगभग 60 लाख कीमत की अवैध 6 किलो अफीम बरामद हुई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होने बताया कि आज थाना जहानगंज पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 सदस्य बरेली नि0 इकरार,दिल्ली नि0 युनुस,बरेली नि0 साजिद हुसैन,मो0 खालिद व फहीम के साथ – साथ झारखण्ड नि0 अताउलहक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तोें के पास से 6 किलो अवैध अफीम जिसकी कीमत लगभग 60 लाख,1 कार,8 मोबाइल व 1500 रुपये की नकदी बरामद हुई है। वहीं गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम को 10 हजार रुपये से पुरुस्कृत किया गया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …