सी.पी.आई. बेस्ट स्कूल वेस्ट प्रिंसिपल वेस्ट मैनेजमेंट की उपाधि से सम्मानित

सी.पी.आई. को मिले एक साथ चार सम्मान

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 16 अप्रैल 2023 को ऑफीसर्स कॉलोनी निराला नगर लखनऊ में एजुकेशनल एक्सीलेंस कांक्लेव अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। यह आयोजन सतत 9 घंटे (सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ) चला। जिसमें प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों से प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों ने भाग लिया।
एजुकेशन एक्सीलेंस कांक्लेव के द्वारा सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद को बेस्ट स्कूल अवार्ड, प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद्र शर्मा को वेस्ट प्रिंसिपल एवम बेस्ट स्पीकर अवार्ड , निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल को बेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अतः एक अवार्ड संस्थान को दो अवार्ड प्रधानाचार्य को और एक अवार्ड निर्देशिका महोदया को प्राप्त हुआ। इस प्रकार एक साथ चार सम्मान प्राप्त होने से विद्यालय में खुशी की लहर है।
इसके अलावा सी.पी. विद्या निकेतन इंटर कॉलेज कायमगंज के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी को बेस्ट प्रिंसिपल के अवार्ड से नवाजा गया।
आज 17अप्रैल2023को विद्यालय में असेंबली के दौरान प्रधानाचार्य के सम्मान में कार्य क्रम रखा गया।
कार्य क्रम के दौरान विद्यालय की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया की यह अवार्ड हमारा नहीं बल्कि विद्यालय के शिक्षकों छात्रों अभिभावकों तथा समस्त सहयोगियों के सतत प्रयास का परिणाम है।
उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे ने अपने संदेश में बताया कि सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद बहुत पुराना विद्यालय नहीं है फिर भी कामयाबी के पायदान पर हमेशा ही श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करता है।
प्रधानाचार्य डॉ. विनोद चंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया देश का उत्थान होने में शिक्षा व्यवस्था रीड की हड्डी की तरह है और शिक्षा व्यवस्था में विद्यालयों का सर्वोत्तम स्थान है विद्यालयों में छात्रों , शिक्षकों एवं अभिभावकों का योगदान नीव की ईंट से लेकर कंगूरे में उपयुक्त आवश्यक से आवश्यक सामग्री तक है।
इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार श्रवण कुमार मिश्र एवं रणवीर सिंह ने वक्तव्य दिया।
विद्यालय की उपलब्धियों में समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *