नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रही है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम को पत्र लिखकर इसकी मांग की थी। इस मामले को लेकर विपक्ष हमलावर दिखाई दे रहा है और अब कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने ओबीसी वर्ग और जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी की मंशा का पर्दाफाश किया है।
बिहार में जातीय जनगणना शुरू हो चुकी है लेकिन देश में अभी तक ये मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है कांग्रेस की मांग है कि पूरे देश में जातिगत जनगणना कराई जाए। ताकि हर वर्ग हर जाति के बारे में पता चल सके। इस मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला भी किया। कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी सरकार पशु, स्त्री पुरुष, शिशु गिन रही है तो जाति में क्या दिक्कत है। देश में हर 10 साल में जो जनगणना होती है उसकी रिपोर्ट जारी कीजिए। ना सरकार 20 हजार करोड़ को लेकर जवाब देती हैं ना देश की वास्तविक जनसंख्या बताना चाह रही है। कभी पीएम रैली में कहते हैं 135 करोड़ जनता है। कभी कहते हैं 140 करोड़ जनता है। इतनी संख्या कैसी बढ़ी? ये आकंड़ा सरकार को बताना चाहिए। देश को पता चले कि किस वर्ग के हालात क्या है, आरक्षण का भी पता चले। गरीबी रेखा के नीचे कितने लोग हैं ये भी पता चले। सरकार क्यों आंकड़ा छुपा रही है। राहुल जी ने चोर को चोर कहा तो इन्होंने उस ओबीसी का अपमान बताया। जाति के नाम पर पर वोट लेंगे, विपक्ष को घरेंग,े लेकिन जाति के आधार पर जनगणना नहीं करेंगे। कन्हैया कुमार ने भी यूपीए शासन को याद दिलाते हुए कहा कि उस वक्त जातीय जनगणना हुई थी। लेकिन रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हो पाई, तो अब वर्तंमान सरकार को ये काम करना चाहिए। इसके साथ ही महाराष्ट्र में लू की चपेट में आए लोगों की मौत हुई। उसे लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि वहां की मौजूदा सरकार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …